International Journal of Literacy and Education
2022, Vol. 2, Issue 1, Part B
बच्चे के समायोजन में माता-पिता की भूमिका
Author(s): कुमारी चायना दे, डॉ अंजू तिवारी
Abstract: बच्चे के समायोजन में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम होती है। बच्चे जो सीखते है अपने घर परिवार के वातावरण से सीखते है और उनको सिखाने वाले माता दृ पिता ही होते है। बच्चे माता-पिता के द्वारा अच्छे-बुरे की पहचान करना लोगो के बीच खुद को व्यवस्थित करना आदि सभी व्यवहार को सीखते है और अपनाते है। हर परिस्थिति में खुद को मजबुत बनाएँ रखना सबो के बीच एक अच्छे समायोजन की पहचान है जो बच्चे और कही से नहीबल्कि अपने माता-पिता से ही सीखते ळें।
Pages: 126-127 | Views: 351 | Downloads: 106Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
कुमारी चायना दे, डॉ अंजू तिवारी. बच्चे के समायोजन में माता-पिता की भूमिका. Int J Literacy Educ 2022;2(1):126-127.