International Journal of Literacy and Education
2023, Vol. 3, Issue 1, Part B
अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सशक्तिकरण का समीक्षात्मक अध्ययन
Author(s): मोहन लाल, डॉं. पतंजलि मिश्र
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र रीवा जिले में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं में सशक्तिकरण का समीक्षात्मक अध्ययन पर आधारित है। प्रस्तुत शोध कार्य का क्षेत्र जिला रीवा है। इसके अन्तर्गत 9 विकासखण्ड - रीवा, रायपुर कर्चुचिलयान, सिरमौर, जवा, हनुमना, गंगेव, त्यौथर, नईगढ़ी एवं मऊगंज की अल्पसंख्यक समुदाय के कुल 200 अल्पसंख्यक महिलाओं (140 स्नातक $ 60 स्नातकोत्तर) का चयन न्यादर्श हेतु लिया गया है। अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं में सशक्तिकरण के स्तर सामान्य नहीं है। आवृत्तियों के अवलोकन से देखने में पाया कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं में उच्च स्तर की ओर सशक्तिकरण में वृद्धि हो रही है। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सशक्तिकरण में सार्थक अन्तर है। अर्थात् जनसंख्या शिक्षा में स्नातकोत्तर महिलाओं के सशक्तिकरण की स्थिति स्नातक महिलाओं की तुलना में अधिक संतोषजनक है।
Pages: 113-116 | Views: 98 | Downloads: 36Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
मोहन लाल, डॉं. पतंजलि मिश्र. अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सशक्तिकरण का समीक्षात्मक अध्ययन. Int J Literacy Educ 2023;3(1):113-116.